लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की मीटिंग जारी

0
19
BJP meeting

राजनीतिक गलियों में इन दिनों खूब उथल -पुथल मची हुई है। वही अगले कुछ महीनों में पांच राज्यों विधानसभा चुनाव होने वाले और अगले साल लोकसभा चुनाव भी जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया जोरो -शोरो इनकी तैयारियों में जुटी हुई है। वही पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी में हलचल काफी तेज़ हो गयी है। जहाँ दो दिन पहले ही बीजेपी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं, ऐसे में खबर ये भी है कि मोदी कैबिनेट में भी जल्द ही बदलाव हो सकता है।

इसी के मद्देनज़र आज यानि शुक्रवार को पीएम आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ नरेंद्र मोदी ने मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर और वाराणसी समेत रायपुर के दौरे पर जा रहे हैं। वहीं, अमित शाह रायपुर से लौटकर पीएम आवास बैठक के लिए पहुंचे।

सूत्रों की मानें तो लगभग तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में संगठन में मजबूती को लेकर विचार -विमर्श हुआ। आगे आने वाले वक्त में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उसके बाद फिर लोकसभा के चुनाव हैं। ऐसे में संगठन किस तरह से मजबूत करना है। इन पहलुओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ विस्तार से बात की।

पीएम आवास में हुई मैराथन मीटिंग के बाद आज दिल्ली में उत्तर भारत के 13 राज्यों के नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे। बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी। सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में 13 राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के दूसरे बड़े स्थानीय नेता शामिल होंगे। बता दे कि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,चंडीगढ़, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और गुजरात के नेताओ के संग नड्डा बैठक करेंगे।

वही इसके साथ ही आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है। बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक के लिए राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्य में पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को बुलाया गया है।

वही 18 जुलाई को होने वाली मीटिंग में मोदी की टीम में कुछ नए संभावित नेता भी जुड़ सकते हैं। इन नए नेताओ में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी के नाम बताये जा रहे है।