Punjab: विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने पंजाब सरकार पर बिना किसी मापदंड के लाभपात्रियों के राशन कार्ड रद करने का आरोप लगाया है। घनौर भाजपा हल्का इंचार्ज विकास शर्मा की अगुवाई में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार के जरिए मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा। विकास शर्मा ने कहा कि, “पंजाब में लाखों लोगों के राशन कार्ड काटकर मान सरकार ने जन विरोधी होने का सबूत दिया है”।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए हल्का इंचार्ज विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने कहा कि भगवंतमान सरकार के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रतिनिधि व नेता नागरिकों की मदद करने की बजाए उनके अधिकार छीन रहे हैं। कोरोना मविकास शर्माहामारी के कारण पैदा हुई इस मुश्किल की घड़ी में जहाँ केंद्र सरकार अब तक जरुरतमंदों के लिए राशन भिजवा रही है, वहीं पंजाब सरकार गरीबो के राशनकार्ड काट रही है। पंजाब सरकार को जरूरतमंद परिवारों की मदद करनी चाहिए थी। लेकिन उनकी तरफ से राशनकार्ड काटे जा रहे हैं।