भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission) से की है। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात की। भूपेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी ने ‘संप्रभु’ शब्द का जानबूझकर प्रयोग किया था। इनका टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंडा है, भारत को कमजोर करने का एजेंडा है।
भूपेन्द्र यादव ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी झूठ की बुनियाद पर प्रचार कर रही है, भारत की एकता और अखंडता के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए उनका इस्तेमाल कर रही है। हमने चुनाव आयोग (Election Commission) से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी अपने विज्ञापन में जिस तरीके का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रही है, उसे भी हमने चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया है।भूपेन्द्र यादव ने कहा कि, चुनाव आयोग (Election Commission) को देश के लोकतंत्र और देश की एकता अखंडता के नाते जो जिम्मेदारी दी गई है उसके तहत कांग्रेस पार्टी की देश विरोधी कृत्यों के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
वही बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कर्नाटक में अपनी आखिरी चुनावी रैली में सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अपनी अंतिम प्रचार रैली में रविवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और आरोप लगाया कि वह कर्नाटक को भारत से ‘अलग करने’ की खुलकर वकालत कर रही है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली को संबोधित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने यह आरोप लगाया। पार्टी ने एक ट्वीट में उनके भाषण का हवाला देते हुए कहा कि सोनिया गाँधी ने “कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों को एक मजबूत संदेश दिया है।” पार्टी ने उनकी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जनसभा को संबोधित करते दिख रही हैं। बता दे कि, कांग्रेस ने ट्वीट किया था कि, “कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी।”