शिवली कानपुर देहात: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में हो रहे चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए आईजी जोन कानपुर, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सीडीओ ने नगर पंचायत शिवली के बनाये गए 10 अतिसंवेदन बूथो का निरीक्षण किया। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से मतदान केंद्रों पर निगरानी कराई। नगर पंचायत शिवली में कुल करीब 79 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रत्याशियों के समर्थको में कई बार बहस बाजी भी हुई। भाजपा प्रत्याशी अवधेश शुक्ल (BJP candidate Awadhesh Shukla) ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाकर डीएम व एसपी से शिकायत कर शान्ति पूर्ण मतदान कराने की मांग की।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए नगर पंचायत शिवली के कन्या जूनियर व प्राइमरी विद्यालय पहुंच कर आईजी कानपुर प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे सहित आलाधिकारियों ने अतिसंवेदनशील शिवली के बूथों पर बारी बारी पहुंच कर निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन को शांति पूर्ण मतदान कराये जाने के निर्देश दिए। सौम्या पांडे ने विकलांग महिला मतदाता को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान कराने की अधिकारियों से बात कही। सीडीओ ने भृमण कर चुनाव कर्मियों से जानकारी ली। साथ ही सीडीओ सौम्या पांडे ने पिंक बूथ पर पहुंच कर भृमण रजिस्टर चेक किया। विकलांग महिला मतदाता को सीडीओ द्वारा मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर से भिजवाया गया।
वहीं भाजपा प्रत्याशी अवधेश शुक्ल (BJP candidate Awadhesh Shukla) ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाकर डीएम नेहा जैन व एसपी मूर्ति से शिकायत कर निष्पक्ष मतदान कराने की बात कही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की शिकायत मिलते ही एसपी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन से निगरानी कराई गयी। नगर पंचायत शिवली के कुल मतदाता 7217 है, जिसमे से 5720 मतदाताओं ने मत कर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। करीब 79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान एसडीएम जितेन्द्र कटियार, सीओ प्रिया सिह, कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम सहित अर्द्ध सैनिक व पीएसी के जवान तैनात रहे।
Comments are closed.