अरब सागर से उठा तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) के आज शाम तक गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने तूफान के चलते सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। गुजरात के 7 जिलों और 450 से अधिक गांवों में अलर्ट है।
गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट के पास वाले 7 जिलों से करीब 74,000 से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम भेजा है। गुजरात में NDRF की 19 टीमें तैनात हैं। तूफ़ान बिपरजॉय (Biparjoy) के चलते कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान की आशंका है। आज सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है। तूफान बिपरजॉय के चलते 9 राज्य भी अलर्ट पर हैं। इनमें गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं।
गुजरात में द्वारका के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) आज शाम गुजरात तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के कारण आज द्वारका में भारी बारिश की संभावना है। गुजरात के कच्छ जिले के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि, पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम 4 से 5 बजे के बीच लैंडफॉल करेगा। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। 47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 6 NDRF, 3 RPF और 2 SDRF की टीम लगाई गई है। वहीं आर्मी को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है।
गुजरात के जूनागढ़ जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। वही तटों के किनारे स्थित घरों में समुद्र का पानी घुस गया, स्थानीय लोगों और मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों को लेकर जयपुर में आपदा प्रबंधन की बैठक की।
सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं और चक्रवात बिपरजॉय काअसर सीमवर्ती इलाकों में है। जहाँ सभी जवान अलर्ट हैं और सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं। वही गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर तेलंगाना में उनका कार्यक्रम होने वाला था। अमित शाह की तीन सभाएं होने वाली थी। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद रह कर तूफान के हालात पर नजर रखेंगे।
गुजरात के कच्छ से अब तक करीब 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 9 कस्बे पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, हजारों लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है। एनडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है। कुल मिला कर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30 टीमें तैनात की गईं हैं। बीएसएफ भी आने वाले वक्त की चुनौती के लिए तैयार है। यह तूफान गुजरात होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ेगा।
मौसम विभाग के डीजी एम महापात्रा ने बात करते हुए कहा है कि, हमने साइक्लोन जखाऊ पोर्ट के पास 15 जून की शाम को एक अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बनकर तट से टकराने का जो पूर्वानुमान जारी किया है, हम उस पर कायम हैं। साइक्लोन 15 जून की शाम को (4pm से 8pm के बीच) जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा। उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
Comments are closed.