बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो युवकों की मौत को लेकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने आज यानि बृहस्पतिवार को कहा कि जब बदमाशी करेंगे तो लाठी और गोली चलती ही है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बिजली की अनियमित आपूर्ति को नकारते हुए कहा कि बरसात में ट्रिपिंग की घटना होती रहती है। कहीं पेड़ गिर जाता है, कहीं पोल गिर जाता है, जिसे ठीक करने में समय लग जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार का जो पूर्णिया में ग्रिड है, वहां कुछ समस्या थी, उसे दो दिन पहले ठीक भी कर लिया गया था लेकिन इसी बीच कुछ लड़कों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इस हंगामे के बाद ही पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को विभाग देख रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किसकी गलती थी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस लाठी और गोली चलाती ही है। वही उन्होंने मुआवजा को लेकर कहा कि आगे देखा जाएगा।
वहीं, ऊर्जा मंत्री ने भजपा के नेताओं के बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि बिहार में लाठी, गोली चल रही है तो मणिपुर में क्या हो रहा है, केंद्र सरकार क्या करवा रही है। प्रदर्शन करने वालों के साथ किस तरह का सलूक कर रही है। यह बीजेपी के लोगों को नहीं दिखता।