जिले में एक बार फिर खौफनाक घटना सामने आई है। यहां महज साइकिल देने से मना करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वारदात समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर में हुई है। पुलिस ने कहा कि मोहनपुर में एक लड़के से साइकिल मांगी गई और मना करने पर उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। यह दिल दहला देने वाली हत्या दशहरा खरड़ बरेठा के मोहनपुर के वार्ड 11 में हुई। मृतक की पहचान गांव निवासी भूषण पासवान को नामजद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक, भूषण पासवान से गांव का ही विष्णुदेव पासवान साइकल मांगने आया था। भूषण ने उसे साइकिल देने से मना कर दिया। इस पर विष्णुदेव पासवान ने उसके साथ गाली-गलौच की. फिर मारपीट करने लगा। परिजनों ने बताया कि वारदात के वक्त गांव की शादी में घर के सभी सदस्य गए थे और भूषण घर पर अकेला था। विष्णु देव पासवान भूषण को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। जिसके बाद उसके अन्य भाई भी मौके पर पहुंच गए और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, वे लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो चुके थे।
इससे बाद परिजनों ने आनन-फानन में भूषण को मोहिउद्दीन नगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
पटोरी डीएसपी ने कहा कि वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।