Bihar: राजनितिक गलियों से आये दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। जहाँ इन दिनों राजनीतिक गलियों का माहौल काफी गरमाया हुआ है। वही, एक नेता दूसरे नेता पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे है। इसी बीच हालही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार (Bihar) रैली में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की “महागठबंधन” सरकार पर जमकर हमला बोला था।
उन्होंने शांति की अपील करने के बजाय तनाव बढ़ाने वाला भाषण दिया: विजय कुमार
अब इसी के जवाब में जेडीयू (JDU) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार किया है। बिहार (Bihar) के संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने कहा है कि, उन्होंने शांति की अपील करने के बजाय तनाव बढ़ाने वाला भाषण दिया। इसके साथ ही विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री के बजाय राज्यपाल से स्थिति की चर्चा करने को भी ग़लत बताया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा वो ठीक ही तो कहा है: सम्राट चौधरी
इससे पहले जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा था कि, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणी से बिहार की छवि ख़राब हो रही है और हम सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरने वाले नहीं हैं। वहीं बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा वो ठीक ही तो कहा है। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की ख़ामियों को उजागर किया है जो बिल्कुल सही है।
जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना तय कर चुकी है: शाह
बता दे कि, बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) और सासाराम (Sasaram) में हुई हिंसा के बीच कल गृह मंत्री ने नवादा में एक रैली की थी। जहां उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा था। यहां उन्होंने नवादा की जनता से कहा कि 40 में से 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे। उन्होंने कहा कि, बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा से पूरे बिहार के लोग चिंतित हैं। वही गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि, नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्यों कि जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना तय कर चुकी है।