Bihar: संतोष सुमन मांझी ने की बड़ी घोषणा

संतोष सुमन ने ये घोषणा कर दिया है कि, हम नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापसी का अपना पत्र आज शाम राज्यपाल को सौंपेंगे।

1
4

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फिर से एक बड़ा झटका मिलने वाला है। दरअसल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) ने ये घोषणा कर दिया है कि, हम नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापसी का अपना पत्र आज शाम राज्यपाल को सौंपेंगे।

बता दें कि, बिहार की राजनीति में ये एक बड़ा बदलाव है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) यानी हम गठबंधन सरकार से अलग हो चुका है। खबर है कि, इस फैसले के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनके बेटे संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) दिल्ली रवाना होंगे और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात मंगलवार को हो सकती है। कहा जा रहा है कि, इस मुलाकात में ‘हम’ और भाजपा गठबंधन को लेकर बात हो सकती है।

दरअसल, जीतन राम मांझी ने आरोप लगाए थे कि नीतीश सरकार आम आदमी के हितों के खिलाफ काम कर रही है। वहीं नीतीश कुमार का कहना था कि, मांझी 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होना चाहते थे लेकिन डर ये था कि वह इस बैठक की जानकारी बीजेपी को लीक कर सकते थे। नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि, मांझी लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में बने हुए थे और उनसे मुलाकात कर रहे थे।

Comments are closed.