Bihar: शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड के पनयपुर गांव में एक नवविवाहित महिला की उसके दहेज के भूखे पति व परिजनों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव के पास ही शव को जलाने भी लगा, लेकिन इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस ने अधजली लाश के कुछ अंश को बरामद किया है। मृतका के कपड़े और टूटा हुआ मंगलसूत्र भी अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व पनय पुर गांव का रूदल यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद ही दहेज को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाना शुरू हो गया। अंत में 21 वर्षीय सोनम की हत्या ससुराल के लोगों ने कर दी। इसके बाद लाश को जलाने के लिए खेत की ओर ले गया, लेकिन मृतका के मायके के लोगों को घटना की सूचना गांव के लोगों ने दी, इसके आधार पर लाश जलाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर अधजली लाश के कुछ अवशेष को जब्त कर विधिसम्मत कारवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि लखीसराय जिले के लक्ष्मीपुर गांव के विनोद यादव की 21 वर्षीय पुत्री की शादी डेढ़ साल पहले शेखोपुर सराय प्रखंड के गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र रुदल यादव से हुई थी। वहीं दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना हो रही थी। इसी बीच बुधवार की रात्रि में सोनम की हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी भागने में सफल रहे।
मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब विस्तार जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर ही पता चल पाएगा कि हत्या किस तरीके से की गई है। दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और एसपी स्वयं पूरे घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है। एसपी ने संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।