बिहार: छठ पूजा कर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगो पर अपराधियों ने चलाई गोलियां

कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में अंधाधुंध गोलिया चलाई गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को गोली लगी है, जहाँ गोली लगने से दो लोगो की मौत हो गई है।

0
38

बिहार के लखीसराय से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में अपराधियों ने आज यानि सोमवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां छठ पूजा संपन्‍न होते ही बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में अंधाधुंध गोलिया चलाई गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को गोली लगी है, जहाँ गोली लगने से दो लोगो की मौत हो गई है।

वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो महिला एवं चार पुरुष शामिल हैं, जिसमें दो की हालत चिंताजनक है। सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।

यह है पूरा है मामला

पंजाबी मुहल्ला के परिवार की एक बेटी से अन्‍य जाति के लड़के का प्रेम परवान पर था। आज सुबह छठ पूजा के समापन के बाद छठ घाट से लौटकर घर आने पर प्रेमी युवक आशीष ने अपनी प्रेमिका के दो भाई चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे घटना स्थल पर छः लोगों को गोली लगी है। इसमें चंदन कुमार एवं राजनंदन कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि चार की प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।