बिहार के कटिहार में प्राणपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. नकाब पहने युवक बैंक में दाखिल हुआ था। उसने तबाही मचाने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया। कैश काउंटर में पैसे मांगने पर उसने ब्रांच मैनेजर सहित कई कर्मचारियों पर हमला किया। घटना के बारे में पता चलने ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
मामला रोशना थाना क्षेत्र का है. बैंक मैनेजर के मुताबिक वह हथौड़े से तोड़फोड़ करने लगा और बिना पर्ची भरे ही पैसे निकालने की मांग करने लगा. ब्रांच मैनेजर की माने तो ये व्यक्ति बार बार दूर रहने की धमकी दे रहा था और पैसे निकालकर रखने की बात कर रहा था. युवक की हरकतों से कयास लगाया जा रहा कि ये बैंक लूटने हथौड़े के साथ पहुंचा है. हालांकि, बैंक मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दे दी.
मामले की सूचना पाकर पुलिस प्राणपुर सेंट्रल बैंक पहुंची. इसके बाद नकाबपोश अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया. रोशना थाना की गश्ती दल ने बैंक की सूचना पर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने नकाबपोश युवक की जमकर पिटाई की और उसे गिरफ्तार करते हुए अपने साथ ले गई. युवक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है. इधर, इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है. युवक क्यों इस तरह की हरकत कर रहा था इस पर जांच की जा रही है.