शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)की मां सुनंदा शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 15 (bigg boss 15) के ग्रैंड फिनाले पर पहुंचे। इस दौरान शमिता की मां सुनंदा शेट्टी ने कहा कि जब शमिता को ‘आंटी’ कह कर बुलाया गया था तब वो काफी दुखी हो गई थीं। साथ ही सुनंदा ने कहा कि शमिता एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलें सही हैं। हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी के लिए आंटी शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से उनकी मां ने नाराजगी जताई थी।
दरअसल कुछ दिन पहले तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को उनके उम्र को लेकर व्यंग किया था और उन्हें आंटी कहा था। यह सुनकर कई सेलिब्रिटीज ने भी शमिता का सपोर्ट किया था तथा नाराजगी जताई थी। उनकी मां ने इस बात को याद करते हुए कहा, “उसने इस पूरी जर्नी के दौरान काफी कुछ सहा है और काफी कुछ लोगो के द्वारा सुना है। उसे बॉडी शेम किया गया। एज शेम किया गया। यह सुनते और देखते हुए मुझे बुरा लगा, क्योंकि किसी के बेटी के लिए जब गलत शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा, तो उसे बुरा लगेगा ही। जब मैंने उसे शो में रोते हुए देखा तो मैं अंदर से टूट गई थी। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में पहचाना जाना शमिता शेट्टी के लिए आसान नहीं था। बिग बॉस 15 में आकर उसे शमिता शेट्टी के रूप में पहचान मिली थी।”
शमिता से तेजस्वी प्रकाश ने मांगी माफी
सुनंदा शेट्टी की बात सुनने के बाद शमिता और तेजस्वी के बीच बहुत लड़ाई हुई और शमिता शेट्टी ने कहा, “नेशनल टीवी पर किसी औरत को आंटी कहना सही नहीं है। यह तुम्हें समझने और जानने की जरूरत है। यह बिल्कुल गलत है।” यह सुनकर तेजस्वी ने कहा, मुझे इस बात का खेद है कि, मैने किसी की बेटी को नेशनल टीवी शो पर ‘आंटी’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है, और “मैंने इसके लिए माफी मांगी है, मुझे अफसोस है”।
बता दे की शमिता शेट्टी भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। समिता शेट्टी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है। शमिता शेट्टी की पहली फ़िल्म यश राज फ़िल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित मोहब्बतें थी। उनके किरदार इशिका के लिए उन्हें अपनी सहकर्मी किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को आईफा का बेस्ट डेब्यू पुरस्कार मिला था। मेरे यार की शादी, ज़हर, फरेब व अन्य फिल्मों में भी उनकी भूमिका रही है। शमिता लगभग 12 सालों से फिल्मों से दूर रही हैं। बीच में वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 3 में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने न सिर्फ खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी बल्कि उन्हें अच्छी फीस भी दी गई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस के पहले सीजन समिता शेट्टी की एंट्री हुई थी, लेकिन उसकी विनर दिव्या अग्रवाल रही। कलर्स शो बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी ने हिस्सा लिया था।