दिव्या पाहुजा हत्या कांड में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी, पिछले कई दिनों से पुलिस दिव्या पाहुजा के शव की तलाश कर रही पुलिस ने आखिरकार शव बरामद कर लिया। गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या का शव हरयाणा के टोहाना नहर से बरामद किया है।
दरअसल, बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी। इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल करी थी।
गुरुग्राम के दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को अब जाकर पता चला है कि दिव्या की लाश कहां फेंकी गई। इस मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था। हाल ही में पकड़े जाने के बाद अब बलराम ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि उसने दिव्या की लाश पटियाला नहर में फेंकी थी।
आरोपी बलराज गिल ने कुबूलनामा देते हुए बताया कि उसने दिव्या पाहुजा की लाश बीती 3 जनवरी को पटियाला नहर में फेंकी है। इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है और गुरुवारी की देर शाम गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अपकमिंग मॉडल की हत्या के मास्टरमाइंड अभिजीत के खासमखास बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।
बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार
बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी और इसी पूछताछ में नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है। बता दें कि बलराज गिल ही वो शख्स है, जो दिव्या पाहुजा की लाश अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में डालकर ठिकाने लगाने के लिए निकला था। उसके साथ उसका एक और साथी रवि बांगा भी था। और इसके बाद वो फरार हो गया था। गौरतलब यह है कि बीती 2 जनवरी की देर शाम गुरुग्राम के होटल द सिटी प्वाइंट के कमरा नंबर 111 में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई और इस काम को अंजाम दिया था अभिजीत सिंह ने हत्या करने के बाद हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने होटल के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटकर बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रखा था।
इसके बाद अभिजीत सिंह ने अपने खास गुर्गे बलराज गिल को अपनी बीएमडब्ल्यू कार की चाबी सौंप दी थी और उसे लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये भी दिए इसके बाद वो लाश लेकर वहां से चला गया थाइस मामले का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस दिव्या की लाश को नदी नालों में तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के सिलसिले में 5 लोगो को नामजद किया गया था जिनमें से हत्यारोपी अभिजीत, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा और बलराज गिल को गिरफ्तार किये जा चुके है। लेकिन बलराज गिल के साथ फरार होने वाले होने वाले रवि बांगा को अभी भी पुलिस तलाश कर रही है।