Uttar Pradesh: बलिया (Ballia) में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने छोड़हर, कटहल नाले के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ने के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने सपा को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि इन लोगों के सभी किला ध्वस्त कर दिए गए है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि फीरोजाबाद में रामगोपाल जी का किला ध्वस्त, खुद मुलायम सिंह जी आज़मगढ़ से थे। बाद में अखिलेश आए वह किला ध्वस्त, रामपुर का किला ध्वस्त। अब केवल मैनपुरी बचा है। माननीय मुलायम सिंह जी मैनपुरी में खुद चाहते थे। उन्होंने संसद में कहा था कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री देश मे बार-बार बनकर आए। मुलायम सिंह जी के जिन्दा रहते ही मोदी जी फिर से दुबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए, तो इस बार माननीय मुलायम सिंह जी के सपनों को साकार करने के लिए, उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए मैनपुरी सीट भी भाजपा को मिलेगी और मोदी जी को सरकार बनाने में सहयोग करेगी। इस बार उत्तर प्रदेश में 80 सीटें भाजपा जीतेगी। एक भी सीट किसी और दल को मिलने वाला नही है।
वही जेडीयू के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाराणसी में होने वाली जनसभा की अनुमति नही दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को तानाशाह कहने के सवाल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर (Transport Minister Dayashankar Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी तैयारी नही थी। इसलिए वो करना नही है। गांव में एक कहावत है कि …. रोए के अँखिये… खोदा गइल”। उन लोगों का यहाँ पर कुछ है ही नही तो वो क्या करेंगे? सिर्फ आरोप लगाएंगे और क्या करेंगे।