ICSE board exam: आईसीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आयी है। सीआईएससीई ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक, आईसीएसई यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आईसीएसई 10वीं की रिजल्ट मई महीने में जारी करेगा। जिन छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जांचने के लिए छात्रों को रोल नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा।
आईसीएसई रिजल्ट की घोषणा मई महीने में की जाएगी, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। पिछले ट्रेंड के मुताबिक, आईसीएसई बोर्ड 10वीं की रिजल्ट 10 मई को जारी किया जाएगा।
सीआईएससीई ने आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक हुई थी। वहीं आईएससी 12वीं की परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 31 मार्च तक किया गया था।