Jeeva murder case: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या (Jeeva murder case) के आरोपी विजय यादव ने पुलिस को बताया है कि,संजीव जीवा की हत्या (Jeeva murder case) के लिए उसे 20 लाख रुपये देने को कहा गया था। उसे पांच हजार रुपये एडवांस मिला था और बाकी काम हो जाने के बाद देने को कहा गया था। सूत्रों के मुताबिक, विजय यादव संजीव जीवा को पहचानता नहीं था। उसे संजीव जीवा की फोटो दी गई थी।
पुलिस को शक है कि, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कराने में जीवा के कुछ करीबी भी शामिल है। इन करीबियों ने ही जीवा को गर्मी की बात करके बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनने दी। संजीव जीवा जब पेशी पर कोर्ट आता था, तो बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था। पुलिस विजय यादव की मोबाइल डीटेल खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, विजय यादव मुंबई में था वहां विजय को फोन करके जौनपुर बुलाया गया था और वहां एक समारोह में संजीव जीवा की हत्या की सुपारी दी गई थी। विजय जौनपुर से बहराइच गया। कहा जा रहा है कि, बहराइच में ही उसे चेक मेड रिवाल्वर मुहैया कराई गई।
बता दें कि, 7 मई को यूपी की लखनऊ कचहरी में हुए शूटआउट में यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।