वंदेभारत एक्सप्रेस: रेलवे द्वारा प्रयागराज-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदेभारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन 18 से 28 मार्च तक प्रयागराज रामबाग न होते हुए जंघई से प्रयागराज की ओर आएगी और जाएगी। इसके अलावा, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का प्लेटफार्म कुछ समय के लिए एक की बजाए छह या सात हो जाएगा। पहले ये ट्रेन प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग स्टेशन से बनारस होते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन आती थी। लेकिन, अब प्रयागराज से जंघई होते हुए वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
रेलवे वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 18 से 25 मार्च तक प्री-इंटरलॉक एवं 26 से 28 मार्च तक नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने हैं। इसके अलावा रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 28 मार्च को निरीक्षण भी किया जाना है। ऐसे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वाराणसी कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि वंदेभारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा यह निर्णय बनारस-प्रयागराज रेल खंड के झूसी-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य और झूसी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के चल रहे कार्यों को देखते हुए लिया है। रेलवे द्वारा 28 मार्च तक अलग-अलग तारीख से चलने वाली पांच ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।
निरस्त ट्रेनें
इस प्रकार निरस्त रहेंगी ट्रेनें प्रयागराज रामबाग-बनारस-प्रयागराज रामबाग (गाड़ी सं. 05196/05195), बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया (गाड़ी सं. 05169/05170) 18 से 28 मार्च तक, बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस (गाड़ी सं. 05173/05174), मऊ-प्रयागराज रामबाग (गाड़ी सं. 05137) 26 से 28 मार्च तक और प्रयागराज रामबाग-मऊ (गाड़ी सं. 05138) 27 एवं 28 मार्च तक निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
प्रयागराज-बनारस-वाराणसी के रास्ते दादर से चलने वाली दादर-बलिया (गाड़ी सं. 01027) 26 मार्च, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
वाराणसी-बनारस-प्रयागराज के रास्ते बलिया से चलने वाली बलिया-दादर (गाड़ी सं. 01028) 27 मार्च, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी प्रकार प्रयागराज-बनारस-वाराणसी के रास्ते अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 26 मार्च, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।