प्रवर्तन निदेशालय के समन मामले में सोरेन को SC से बड़ा झटका

हेमंत सोरेन को बुधवार रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

0
26

झारखंड की सियासत में इन दिनों खूब हलचल मचा हुआ है। वही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद माहौल काफ़ी गरमाया हुआ है। जहाँ अब सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका मिला है। दरअसल, ED के समन मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई से इनकार करते हुए कहा है कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए।

इस बीच झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन आज सीएम की शपथ लेंगे। इससे पहले हेमंत सोरेन को गुरूवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा। वहीं गुरुवार को ही राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण का न्योता दे दिया।

चंपई सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्हें 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चम्पाई सोरेन और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को देर रात राजभवन बुलाया और चम्पाई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया।

बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।