अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 20 मई तक के लिए बढ़ाई गयी न्यायिक हिरासत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

0
13

दिल्ली में शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। अभी अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच बिना कोई आदेश दिए उठ गई। अब सुप्रीम कोर्ट बेंच गुरुवार या फिर अगले हफ्ते अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर आदेश पारित कर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ इससे पहले 23 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित किया। अदालत ने अरविन्द केजरीवाल को 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।