सराय अकिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 15 हजार के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
74

थाना सराय अकिल क्षेत्र (Sarai Akil police) के भकंदा गांव के रहने वाले अतीक के शार्प शूटर अब्दुल कवी के बड़े भाई अब्दुल वली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल वली पर जान से मारने, धमकी देना, गाली देने व घर से अवैध शस्त्र व देसी बम बरामद होने के संबंध में सराय अकिल पुलिस ने 2020 व 2023 में प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने शस्त्र अधिनीयम व विस्फोटक अधिनियम से संबधित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया था। जिसको लेकर अभियुक्त वांछित चल रहा था।

जनपद कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह ने वांछित होने पर पूर्व में 15000 का ईनाम भी घोषित किया था। कौशांबी पुलिस के द्वारा पूर्व में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के डर से अब्दुल वली आज खुद को सरेंडर करने के लिए कौशांबी न्यायालय जा रहा था कि तभी मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर क्षेत्राधिकारी चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक (Sarai Akil police) विनीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मिनहाजपुर गांव से अभियुक्त को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। वही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया।

वहीं इस पूरे मामले में कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियुक्त गंभीर धाराओं में वांछित था, जिस पर पूर्व में 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था। आज अभियुक्त ने अपने आपको कौशांबी न्यायालय में सरेंडर करने के लिए जा रहा था कि तभी मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर सराय अकिल पुलिस ने उन्हें मिनहाजपुर से गिरफ्तार किया वहीं आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा जाएगा।