टला बड़ा हदसा: पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2433 ने प्रस्थान के तीन मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।

0
19

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2433 की आज सुबह आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के निदेशक ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2433 ने प्रस्थान के तीन मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी। यही वजह है कि फ्लाइट के कप्तान ने इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना देते हुए अनुमति मांगी। जिसके बाद तुरंत सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

खबरों की मानें तो दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य हैं। बता दे कि दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान ने पटना एयरपोर्ट से सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर उड़ान भरा था। बताया गया कि इस फ्लाइट में कुल 181 यात्री सवार थे। यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए लखनऊ से एक फ्लाइट बुलाई गई। उसी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा।