भोपाल: नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर बड़ी खबर

इस मामले में एसआईटी की एफआईआर में आरोपियों के पिता के नाम भी थे लेकिन सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए खात्मा रिपोर्ट लगा दी।

0
14

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ प्रदेश की नर्सिंग कॉलेज की जांच में हुए भ्रष्टाचार से व्यापम घोटाले की जांच पर भी सीबीआई घिर गई है। व्यापम में एसआईटी ने अपनी जांच में परीक्षार्थी सॉल्वर उनके पिता और सरगना की जो पूरी चैन तैयार की थी उसे सीबीआई ने तोड़ दिया एसआईटी के तथ्यों को आगे बढ़ाने या कड़ियों को जोड़ने की बजाय सीबीआई ने आरोपियों को पाक साफ बताने का काम किया। वही इस मामले में एसआईटी की एफआईआर में आरोपियों के पिता के नाम भी थे लेकिन सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए खात्मा रिपोर्ट लगा दी।

वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों ने जांच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपा पोती की गई होगी। पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा। इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता।