भोला: अजय देवगन की भोला का ट्रेलर होगा 3डी में रिलीज

पहली बार किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर आईमैक्स फॉर्मेट में लॉन्च किया जाएगा।

0
108
Bhola

Bollywood: अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ (Bhola) जिसके दो टीजर और एक सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को यह सॉन्ग और टीजर दोनों ही काफी पसंद आए हैं। लेकिन फैंस कई दिनों से अजय देवगन की इस फिल्म के ट्रेलर का काफी इंतजार कर रहे हैं। तो फैंस के इस इंतजार का वक्त अब खत्म हो गया है, क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला हैं।

अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ (Bhola) की रिलीज के लिए तैयार हैं और उन्होंने संकेत दिया है कि इसमें अनोखे स्टंट होंगे। फिल्म का ट्रेलर 3डी में रिलीज होने के लिए तैयार है और पहली बार किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर आईमैक्स फॉर्मेट में लॉन्च किया जाएगा। इसलिए, बॉलीवुड और दर्शकों में ट्रेलर के लिए उत्सुकता बढ़ गयी है। सूत्रों के अनुसार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर 06 मार्च 2023 को रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इस ट्रेलर को थियेटर में 3डी में रिलीज किया जायेगा। उसके बाद इस ट्रेलर को यूट्यूब पर भी रिलीज किया जायेगा। इस ट्रेलर को मुंबई में फिल्म की पूरी कास्ट के साथ रिलीज किया जायेगा।

अजय देवगन बने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर

बता दें कि, फिल्म ‘भोला’ (Bhola) को अजय देवगन द्वारा ही निर्देशित व प्रोड्यूस किया गया है। अजय ने इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स के अंतर्गत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य किरदार में भी हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी एक मुख्य किरदार में नजर आयेंगी। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया है। वे इस फिल्म में पहली बार इतने खतरनाक विलेन का किरदार निभायेगे। फिल्म के टीजर में दीपक का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया था। अब देखना होगा उन्होंने फिल्म भोला में किस तरह के विलेन का किरदार निभाया है।

अभिषेक का कैमियो

तब्बू इस फिल्म में एक महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। अजय और तब्बू के अलावा इस फिल्म में अमला पॉल, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का एक कैमियो भी है। अभिषेक का कैमियो इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण हैं।

अजय देवगन ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि लोग एक्शन देखें और इसके बारे में कुछ भी कहने से पहले वाइब को महसूस करें। लेकिन अजय ने संकेत देते हुए कहा हैं कि भोला में देखे गए स्टंट झगड़े की परिभाषा बदलने वाले हैं”।

उन्होंने आगे कहा कि, “फिल्म का दृष्टिकोण कच्चा है। यह ग्रामीण भारत में स्थित है और इसमें ऐसे झगड़े और पीछा होते हैं जो तेज और सुपर-फास्ट हैं। इलाका उबड़-खाबड़ है, लड़ाके खतरनाक हैं। पूरा विचार क्रिया को एक नया आयाम देना है क्योंकि मैं कर्म के प्रति पक्षपाती हूँ। मैं अपने पिता वीरू देवगन की देखरेख में अभिनव एक्शन करते हुए बड़ा हुआ हूँ और मुझे स्टंट के आसपास की चुनौतियां पसंद हैं”।