पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की 72 साल के उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। खुफिया एजेंसियों ने उसकी मौत की पुष्टि की। लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी आतंकी था और जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा था। वह इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का चीफ भी था, यह संगठन कनाडा समेत कई पश्चिमी देशों में फैला हुआ है। इसके साथ ही लखबीर सिंह रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भी प्रमुख था। ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार, लखबीर सिंह रोडे इन दिनों पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था।
लखबीर सिंह रोड़े को एक बार नेपाल में 20 किलो आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया गया था, जानकारी के अनुसार, यह RDX उसे पाकिस्तान से मिला था। खालिस्तानी आतंकी ने 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की योजना बनाई थी। लखबीर सिंह रोड़े दुबई होते हुए पाकिस्तान भाग गया था, हालांकि उसके परिवार कनाडा में रह रहा है। वर्ष 2022 में भारत ने पाकिस्तान को जो 20 आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी, उसमें रोडे का नाम भी शामिल था।
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोड़े पर पाकिस्तान में बैठकर ISI के इशारे पर भारत में खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल था। वह पाकिस्तान में बैठकर नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक भेज रहा था। कई वीवीआईपी लोगों की टारगेट किलिंग में भी उसका हाथ रहा। हाल ही में वह पंजाब के बड़े गैंगस्टरों के साथ मिलकर आतंकी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज है। एनआईए ने हाल ही में मोगा में उसकी जमीन जब्त की थी। एनआईए उसके खिलाफ आतंक से जुड़े 6 मामलों की जांच कर रही है।