भरवारी: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के शीर्ष प्रतिभागियों को प्रदान किया प्रवीणता प्रमाण पत्र

जिला एवं विद्यालय स्तर पर शीर्ष तीन-तीन प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत। पांच कुंडीय यज्ञ एवं भंडारा का भी आयोजन हुआ।

0
27

Bharwari: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में कौशाम्बी जनपद में 7 अक्टूबर 2023 को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में विद्यालय और जिला स्तर पर शीर्ष तीन स्थान पर प्रवीणता हासिल करने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक – बालिकाओं को सम्मानित करने हेतु रविवार 31 मार्च को भरवारी (Bharwari) के शारदा गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत यूपीएस अगियौना की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति करते हुए हुई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की उपस्थिति भी बड़ी संख्या में रही। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान मुस्कान (भवन्स मेहता भरवारी), द्वितीय स्थान सोनम राजपूत (कस्तूरबा गांधी भरवारी), तृतीय स्थान मुनिका (अजय कोचिंग संस्थान), मंजीश कुमार (स्व वीके अग्रहरि करारी), जहान्वी अग्रहरि ने प्राप्त किया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के कौशाम्बी जिला संयोजक श्री राम सनेही श्रीवास्तव जी व सचिव राम बाबू केसरवानी एवं सह सचिव राकेश अग्रहरि जी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रावीण्य प्रमाण पत्र का वितरण किया।

जिले में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें सुशील कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुशवाहा, अभिषेक जायसवाल, राम नाथ बिहारी, नागेंद्र द्विवेदी, गौरी सिंह, रश्मि पाठक, जय प्रकाश, रंजीत कुमार, राज कुमार, अखिलेश कुमार, रजनी केसरवानी, संध्या अवस्थी आदि लोग रहें।

इसके उपरांत गायत्री परिजनों और बच्चों के अभिभावकों ने 5 कुण्डीय गायत्री यज्ञ किया। यज्ञ कार्यक्रम में एक शिशु अस्मिता का नामकरण संस्कार भी सम्पन्न हुआ। यज्ञ के उपरांत सभी को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।