कौशाम्बी: भरवारी पुलिस चौकी (Bharwari outpost police) के सिपाहियों ने ब्रिटिश हुकूमत की याद ताजा करा दी है। रूह कपा देने वाले अत्याचार की सारी हदें पार कर निर्दोष पर चौकी पुलिस के वीर योद्धाओ ने लाठियां बरसाई है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कौशाम्बी के भरवारी थाना क्षेत्र का है, जहाँ मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने गई पुलिस, जूता पहनकर मस्जिद के अंदर घुस गई। जिस पर लोगों ने विरोध किया। इसी बात पर चौकी पुलिस को वर्दी का जुनून आ गया और चौकी पुलिस के जांबाज़ योद्धाओं ने ब्रिटिश हुकूमत की याद दिलाते हुए निर्दोष पर लाठियां बरसा कर अपनी वीरता का प्रदर्शन किया।
कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में मस्जिद के अंदर लगे लाउडस्पीकर और हार्न को उतारने गई थाना कोखराज अन्तर्गत पुलिस चौकी भरवारी (Bharwari outpost police) के सिपाहियों की दबगंई मारपीट की शर्मनाक घटना के बाद गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे भरवारी पुलिस चौकी के दरोगा मनीष पाल सिपाही दीपक कुमार और विनीत कुमार के साथ दरबेशपुर गांव के मस्जिद में पहुचे और मस्जिद के अंदर परिसर में लगे लाउडस्पीकर हार्न खोलने लगे। मौके पर मौजूद जुनैद ने लाउडस्पीकर और हार्न खोलने पर एतराज जताते हुए कहा कि जूते पहन कर क्यों मस्जिद में घुसे हो और हार्न से तो धीमी आवाज में मस्जिद परिसर में अजान होती है। युवक की टोका टाकी और सवाल करने से भन्नाई भरवारी चौकी पुलिस के सिपाहियों ने उसे जानवरों की तरह पिटाई की। पुलिस ने मानवता की सभी हदें पार कर दी। युवक को बेरहमी से पीटे जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और गुरुवार को कई लोग पुलिस अधीक्षक से मिले।
पुलिस की पूरी कहानी बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों के फरियाद पर एसपी ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। गुरुवार को गांव में एलआईयू की टीम जांच करने पहुंची है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस के अत्याचार की कहानी बताई है।