फर्जी कनेक्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने विधुत वितरण निगम पर की महापंचायत

0
51

Noida: विद्युत विभाग की फर्जी कनेक्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति (Bharatiya Kisan Union Lok Shakti) ने आज नोएडा के सेक्टर 16 विद्युत वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) पर एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति (Bharatiya Kisan Union Lok Shakti) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पूरे दलबल के साथ महापंचायत की है।

इस दौरान श्यौराज का कहना है कि ओम दफ्तर व उसके भाई छपरौली निवासी का पैसा गलत तरीके से फर्जी कनेक्शन दिखाकर आरसी निकालकर खाते से काट लिया गया, जिसकी जांच का समाधान आज तक नहीं हुआ है। वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि डूब क्षेत्र में किसानों को कनेक्शन दिया जाए। जिले में विजिलेंस द्वारा फर्जी रिपोर्ट की जाती है तो उन पर रोक लगाई जाए तथा रिपोर्ट की जांच एसडीओ स्तर पर कराई जाए। वहीं उन्होंने अधिशासी अभियंता दफ्तर दनकौर और रघु पूरा क्षेत्र में बनाने की मांग की है।

इनका कहना है कि कस्बे और गांव देहात के कनेक्शन भी खोले जाएं। इसके साथ गांव में एक घर पर दो कनेक्शन किए जाएं। साथ ही एक को खत्म किया जाए। वहीं जर्जर हालत में तरवाल लाइनों को भी दुरुस्त किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज ने मांग करते हुए कहा है कि बिल की कॉपी प्रत्येक उपभोक्ताओं के घर पर हर माँग पहुंचाई जाए, ताकि गलत बिलों में सुधार किया जा सके। वही खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने का प्रावधान किया जाए, वही विद्युत चोरी की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज की जाए। यह थाने बिजली विभाग के थाने होने चाहिए जो प्रत्येक क्षेत्र में खोले जाएं। कहीं गांव में आवास योजना के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज लाइनों को भी हटाया जाए।