भारतीय किसान यूनियन प्रधान गुट ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन प्रधान गुट ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।

0
25

Baraut: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) प्रधान के कार्यकर्ताओं ने किसानों की एमएसपी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन सौपा है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) प्रधान के जिलाध्यक्ष संजीव दांगी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़ौत तहसील परिसर में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी बड़ौत को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने, आंदोलन में शहीद किसानो को शहीद का दर्ज देते हुए सरकारी नौकरी, लखीमपुर में किसानों की हत्या करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई समेत नकली बीज ओर कीटनाशक बनाने वाली कम्पनियों पर प्रतिबंध जैसी शामिल थी। ज्ञापन में स्वामीनाथन रिपोर्ट ओर आवारा पशुओं से छुटकारा तथा किसान आंदोलन में लगे बेरिकेटिंग हटवाए जाने की मांग की है।