Ranapur: नगर परिषद राणापुर (Ranapur) के बैनर तले आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में किया गया। आज कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया रही। उन्होंने विशेष अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जी नायक, अजजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह जी नलवाया, भाजपा मंडल महामंत्री संचित कटारिया मांगीलाल गाहरी लोकेंद्र सिंह परिहार, सुरेश वागुल मनीष सकलेचा एवं कमलेश नायक सहित नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में आवेदकों का पंजीयन किया गया साथ ही पंजीकृत हितग्राहियो को लाभ वितरण / स्वीकृति पत्र भी प्रदाय किये गये। कार्यक्रम में नप अध्यक्ष दीपमाला नलवाया के द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने तथा माननीय प्रधानमंत्रीजी के विजन 2047 भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने एवं केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष यात्रा प्रभारी रामेश्वर नायक के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ में लाभान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओ की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में सीएमओ संजय पाटीदार द्वारा शासन की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा पेश किया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद अध्यक्ष महोदया सुश्री दीपमाला नलवाया ने सभी उपस्थितों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई तथा आईसीसी वेन पर सभी ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा और सम्बोधन सभी ने सुना।
उक्त शिविर में नगर परिषद स्टाफ, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, मलेरिया विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सईद मकरानी नगर परिषद रानापुर के द्वारा किया गया तथा अंत में आभार नगर परिषद राणापुर (Ranapur) के आर आई श्री चंद्रकांत जैन ने माना।