कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा चलाई गयी पहल “भारत जोड़ो यात्रा” अपने अंतिम चरण में गुरुवार को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में प्रवेश कर गयी है| वही इस यात्रा में कई दिग्गज नेताओ के अलावा कई सेलिब्रिटी भी शामिल हो चुके है|
यह यात्रा अब तक किसी बड़े विवादों से बचता चला आ रहा था लेकिन अब जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में प्रवेश के साथ एक विवाद जुड़ता हुआ नज़र आ रहा है| डोगरा स्वाभिमान संगठन (Dogra Swabhiman Sangathan) पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह के राहुल गांधी के मार्च में शामिल होने के फैसले के बाद यह विवाद उठ गया है|
लाल सिंह को पीडीपी-बीजेपी कैबिनेट से हटा दिया था
दरअसल, अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने साल 2018 में कठुआ में आठ वर्ष की लड़की के रेप और मर्डर के कथित अपराधियों के समर्थन में हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया था और भाषण भी दिया था|
इन आरोपों के बाद चौधरी लाल सिंह को पीडीपी-बीजेपी (PDP-BJP) कैबिनेट से हटा दिया गया था और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से भी इस्तीफा देना पड़ा था| हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि वह तो सिर्फ सीबीआई (CBI) जांच की डिमांड कर रहे है|
कुछ लोग इस यात्रा में अपने अतीत के दाग धोने के लिए हिस्सा ले रहे
नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि, कांग्रेस को कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में बलात्कारियों का कथित तौर पर समर्थन करने वाले पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में हिस्सा लेने की आज्ञा नहीं देनी चाहिए|
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, कांग्रेस को इस बात पर ध्यान देना होगा कि कुछ लोग यात्रा का इस्तेमाल अपने अतीत के ‘दागों’ को धोने के लिए कर सकते हैं|
अब्दुल्ला ने कहा सिंह जैसे नेता को इसमें जुड़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम उन नेताओं की भूमिका को नहीं भूले हैं| जिन्होंने बलात्कारी को बचाने का प्रयास किया| उन्होंने जिस तरह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, वह किसी से छिपी नहीं है|”
पूर्व मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि, क्या कांग्रेस को पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में उतरे सिंह जैसे नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा में भागीदारी की अनुमति देनी चाहिए|
हालाँकि, उमर अब्दुल्ला के इस विरोध के बावजूद पार्की के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बृहस्पतिवार की शाम भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पहुंचने पर स्वागत करने के लिए पहुंचे| नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई वाहनों में यात्रा में शामिल होने के लिए निकले|
‘जम्मू-कश्मीर पहुंचने की बहुत खुशी है’
सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आखिरी चरण में बृहस्पतिवार की शाम पठानकोट-पंजाब के रास्ते लखनपुर में एंट्री कर कर गयी है| भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “आज, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचने की बहुत खुशी है, क्योंकि अपने घर जा रहा हूं, जहां से मेरे पूर्वजों की जड़ें जुड़ी हैं और, सीखता समझता जा रहा हूं, खुद को, हर प्रदेश को, अपने देश को|”