Bengaluru: पूर्व पति ने की महिला की हत्‍या, रेलवे स्‍टेशन पर फेंका शव

बेंगलुरु में 12 मार्च को अफ़रोज़ के भाई कमाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या।

0
80
body dumped at railway station

Bengaluru: महिला की शादी अफरोज नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। लेकिन अफरोज को तलाक देने के बाद, उसने भाग कर अपने रिश्तेदार इंतेखाब से शादी कर ली और वे दोनों बैंगलोर (Bengaluru) चले गए। महिला को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई। मारी गई महिला और सभी संदिग्ध बिहार के अररिया के रहने वाले हैं। महिला की उम्र 27 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आरोपी ऑटो रिक्शा में आए थे और महिला का शव ड्रम पर ही छोड़कर भाग गए थे। इस पूरी घटना की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

अफ़रोज़ के भाई ने सबक सिखाने के लिए महिला की हत्या की, क्‍योंकि परिवार की बदनामी समाज में हुई थी। 12 मार्च को अफ़रोज़ के भाई कमाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 27 साल की तमन्ना की हत्या कर दी थी। फिर 13 मार्च को उसका शव प्लास्टिक के ड्रम में रखकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। सीसीटीव फुटेज से ऑटो को ट्रैक किया गया और फिर मामले की परतें खुलती गईं। 8 में से 3 आरोपी पकड़े गए है। 5 अभी भी फरार है।

रेलवे पुलिस की SP डॉ. सोमलता के मुताबिक, पिछली 2 घटनाओं से इस हत्याकांड का कोई लेना-देना नहीं है। अब तक की जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है, जिसकी बुनियाद पर ये कहा जाए कि तीनो हत्या सीरियल किलर का काम है।

बता दें कि इससे पहले 6 दिसंबर 2022 को एक महिला का शव ट्रैन के कम्पार्टमेंट में मिला था, जिसकी अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, 4 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) शहर के ही यशवंतपुर प्लेटफार्म पर प्लास्टिक के कंटेनर में एक महिला का शव मिला था। जो आंध्रप्रदेश के मछलीपट्नम से किसी ने लाकर प्लेटफार्म पर छोड़ दिया था। इसकी शिनाख्त भी अबतक नहीं हो पाई है।