“भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है कि NCERT से इंडिया शब्द हट रहा है”- वीरेंद्र सिंह मस्त

0
26

बलिया: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है, जहाँ एनसीईआरटी (NCERT) की पुस्तकों से इण्डिया शब्द हटाने की सिफारिश के बीच भारतीय जनता पार्टी से बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने कहा है कि एक भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है कि एनसीईआरटी की किताबो से इंडिया शब्द हटाया जा रहा है और आपको भी होना चाहिए।

बलिया गंगा बहुदेशीय सभागार में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक भारतीय होने के नाते मुझे गर्व है कि एनसीआरटी की पुस्तकों से इण्डिया शब्द हटाया जा रहा है और आपको भी होना चाहिए। नोटों समेत सभी जगह इण्डिया शब्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसमें संकल्प शक्ति होती है वो पूरा कर ही देता है। भारत का भविष्य उज्जवल है और भारत-भारत में कायम ही रहेगा। वहीं मदरसों की जांच के सवाल पर कहा कि जांच के बाद तथ्य सामने आएंगे।