यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बहराइच (Behraich) में जिलाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। यहां अचानक से एक महिला डीएम के सामने आ गई तो उन्होंने अपनी काफिले को रोका और महिला की समस्या को सुना।
डीएम ने पैदल चलकर महिला की सुनी बात
बहराइच (Behraich) जिले में मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी गांव के पगडंडियों से वापस जिला मुख्यालय आ रही थी। तभी धरसवा गांव में एक बुजुर्ग महिला पैदल आते दिखाई डीएम ने काफिला रोक नीचे उतरकर महिला का हाल जाना इसके बाद पैदल चलकर हाल जानते हुए घर तक पहुंचाया।
डीएम मोनिका रानी सदर विधानसभा क्षेत्र के धरसवा गांव में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के बाद वह वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई तो रास्ते में एक बुजुर्ग महिला को गांव के पगडंडी पर पैदल चलते देखा। जिलाधिकारी ने वहां रुकवाया इसके बाद नीचे उतरकर बुजुर्ग महिला से कहा अम्मा क्या हाल है पेंशन मिलती है कि नहीं। इस पर बुजुर्ग महिला ने पेंशन न मिलने की बात कही तो डीएम ने ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली सूची देखी तो सूची में महिला का नाम शामिल था लेकिन बैंक में कमी के चलते उसे पेंशन नहीं मिल रही थी जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश