उत्तर प्रदेश के नोएडा के गांव चौड़ा गांव में शराब के नशे में झगड़ा कर रहे दो युवकों की पिटाई करना एक दरोगा को भारी पड़ गया। पिटाई से गुस्साए आरोपियों ने दरोगा के साथ ही मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 24 में तैनात उपनिरीक्षक आशीष नोएडा के चौड़ा गांव में पैदल ही गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें शिव मार्केट के पास दो युवक गाली गलौज व झगड़ा करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने जब युवकों को गाली-गलौज व झगड़ा करने से मना किया तो दोनों युवक उनसे उलझ गए। दरोगा आशीष ने वर्दी के ऊपर जैकेट डाल रखी थी। इस कारण शराबी उन्हें आम नागरिक समझ बैठे और मारपीट पर उतारू हो गए।
इस दौरान दरोगा आशीष ने आरोपी युवकों को पकडऩे का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगे। पीछे से आ रहे अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों को दबोच लिया और थाने ले आए पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकुर और अरुण बताया। जांच में पता चला है कि अरुण मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है।