बीसीसीआई ने वनडे सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज मैच से पहले लिया एक अहम फैसला

0
62

भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में होना है| इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है| दरअसल, एक तेज गेंदबाज को दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है| ये बॉलर चोट लगने के कारण कई दिनों से टीम का हिस्सा नहीं बन सका था|

इस गेंदबाज़ की टीम में हुई वापसी

भारतीय टीम के कातिलाना गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है| जहाँ जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है| बीसीसीई ने इस बात की सुचना ट्वीट कर बताई है|

बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है|जसप्रीत बुमराह चोट लगने के कारण एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम में शामिल नहीं थे| इन टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उन्हें काफी मिस किया था| तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था| उसके बाद से वो चोट लगने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे|

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके है, जहा आज वो फिर से कई महीने बाद खेलते हुए नज़र आने वाले है|