उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (Jannayak Chandrashekhar University) में 28 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। अब पहली बार रोजगारपरक पाठ्यक्रम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कोर्स शुरू किया गया है। नवीन सत्र 2023-24 के लिए एक सितंबर से बीबीए में प्रवेश शुरू हो चुका है। इस पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटे हैं। किसी भी विषय से इंटर उत्तीर्ण छात्र इसमें प्रवेश ले सकते हैं। यह पाठ्यक्रम चार वर्षों व आठ सेमेस्टर में पूरा होगा। प्रति सेमेस्टर फीस 15 हजार रुपये होगा।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (Jannayak Chandrashekhar University) के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी एक वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा कर छोड़ता है तो उसे सर्टिफिकेट, यदि 2 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा कर छोड़ता है तो उसे डिप्लोमा, यदि 3 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा कर पढ़ाई छोड़ता है तो उसे ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी। पाठ्यक्रम की पूरी अवधि 4 साल पूरा करने के पश्चात ही दी जाएगी। बीच में पाठ्यक्रम छोड़ने वाला विद्यार्थी चाहे तो कुछ समय बाद भी अपना शेष पाठ्यक्रम पूरा कर सकता है।