Basti: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

0
62
basti

Basti: कहते है कि पति पत्नी का रिश्ता अटूट होता है और वे दोनों एक दूसरे से सात जन्मों तक साथ रहने की कसम भी खाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले से सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।

जानकारी अनुसार, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोही में बीते 15 अप्रैल को मृतक धर्मराज ने भाई रामनारायण पुत्र भूमिकेसन ने पुलिस को तहरीर दी थी। कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है। रामनारायण ने अपने भाई मृतक धर्मराज की पत्नी मीरा, उसके प्रेमी गुड्डू उर्फ सतेन्द्र, मीरा की बहन इंद्रावती और इंद्रावती के पति विंध्याचल के खिलाफ़ लिखित तहरीर दी थी।

पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

इस बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी मीरा ने बताया। कि उसका पति धर्मराज उसके तथा उसके प्रेमी सतेन्द्र के रास्ते में रोड़ा बन रहा था। हम लोगों के सम्बंध पर आपत्ति करता था तथा मुझे मारता पीटता था। जिससे हम लोग परेशान होकर उसको ठिकाने लगाने की ठान ली। बाद में हम लोगों ने योजना बनाकर धर्मराज के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

तहरीर के हिसाब से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी नामजद अभियुक्ति के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।