बस्ती: सपा विधायक ने कहा प्रशासन कर रहा अवैध खनन

0
5
Basti SP MLA

यूपी के बस्ती (Basti) में अवैध बालू खनन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन और बालू खनन माफिया मिलकर इसको अंजाम दे रहे हैं।

सपा विधायक ने कहा कई बार की शिकायत नहीं हुई कार्रवाई

बस्ती (Basti) जिले मे अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ सपा विधायक कई महीनों से लगातार शिकायत कर रहे है लेकिन यहाँ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी है जो एक सपा विधायक के शिकायत को भी दरकिनार कर दे रहे है। सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि लगभग 1 महीनों से उपर हो गया है अवैध बालू खनन कराते हुए। प्रशासन और बालू माफिया की मिली भगत से सरकार को करोडो रुपये का राजस्व का नुक्सान भी किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद भी अभी तक अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है रातों रात कई सैकड़ो डंपर अवैध बालू खनन मे लग जाते है जिससे यहाँ के किसानो का फसल भी बर्वाद हो रहा है। और इस अवैध बालू खनन से किसानो के खेतो पर भी आने वाले समय में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। और जब बरसात होगी तो इस खनन से किसान का खेत सरयू नदी मे समा जायेगी। और ये बालू खनन माफियाओं के खौफ से अधिकारी कार्यवाही के लिए हिम्मत नही उठा पा रहे है। यह खनन का टेंडर कही और का है और खनन कई किलो मीटर दूर किया जा रहा है। और खनन विभाग ने जियो टैग भी गलत तरीके से दिखा कर किया जा रहा है। खनन के लिए और कई विभागों से एनओसी लेना पड़ता है जो इन खनन माफियाओं के पास और अधिकारियों के पास नही है। इस खनन मे बड़े पैमाने में रुपयो का खेल है जिससे अधिकारी रुपये लेकर अवैध बालू खनन करवा रहे है। अवैध खनन की वजह से महुआपार, गंगापुर व मइपुर पर कटान का संकट मंडरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here