नागरिकता संशोधन कानून लागू होते ही बस्ती (Basti) में प्रशासन अलर्ट हो गया है। यहां फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि वह किसी भी तरीके से किसी के भी बहकावे में ना आए और कानून को हाथ में ना लें।
CAA को लेकर पुलिस लोगों से कर रही अपील
नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जिले की पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया। बस्ती (Basti) जिले भर में अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर और ग्रामीण इलाकों में गश्त की और माहौल का जायजा लिया। 11 मार्च की शाम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिटीजन शिप अमेंडमेंट एक्ट (नागरिकता संशोधन कानून) लागू किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही देश में सीएए लागू हो गया। सीएए लागू होने के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। वही पुलिस गश्त ,आगामी लोकसभा चुनाव , त्यौहार व मंगलवार से शुरू हो रहे रमजान माह को लेकर जिले में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की सभी धर्म गुरुओं से भी बातचीत की सर्किल ऑफिसर, थाना प्रभारी, गरुण व चीता मोबाइल को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले में छह क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है ।