यूपी के बरेली (Bareally) में चुनाव के बाद खुनी संघर्ष होता हुआ दिखाई देने लगा है। यहां चुनावी रंजिश को लेकर तीन लोगों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार की अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रास्ते से गुजरते समय हुआ हमला
बरेली (Bareally) जिले में चुनावी रंजीत के चलते दबंगों ने रास्ते में जा रहा युवक व उसके दोस्त पर लाठी डंडे पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया बुरी तरह उसको पीटा इस दौरान बीच बचाव करने आए पीड़ित के भाई को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है
हमले में घायल हुए लोगों ने दी जानकारी
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव बिबियापुर काईस्तान निवासी देवेश कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रताप ने बताया उसके गांव के ही रजत व हरीश कुमार उससे चुनावी रंजिश मानते हैं, दो-तीन बार रजत अवैध तमंचा रखने के आरोप में पकड़ा जा चुका है वह यह समझता है कि उसको देवेश ने पकड़वाया है शुक्रवार की देर रात देवेश का बड़ा भाई महेन्द्र सिंह अपने दोस्त छोटा के साथ धोराटांडा से वापस आ रहे थे, जैसे ही वह हरीश के घर के पास पहुंचे उन्हें हरीश ने अपने बेटे रजत अंकितक के साथ मिलकर घेर लिया उन लोगों ने महेंद्र और उसके दोस्त छोटा पर लाठी डंडो और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जब इसका पता देवेश को चला तो वह उन्हें बचाने पहुंचा तो उन्होंने उसपर भी हमला कर दिया जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है पुलिस ने रजत को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपी फरार हो गए है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।