यूपी की बरेली (Bareally) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई।
मुखवीर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बरेली (Bareally) जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे स्मैक तस्करो को पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर पकड़ा बीती रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रबड़ फैक्ट्री से कुछ दूरी पर भिटोरा रेलवे स्टेशन की तरफ तीन स्मैक के तस्कर, स्मैक की तस्करी कर रहे है सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को देख तीनो तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने सोनू उर्फ़ तालिब पुत्र इसराइल निवासी कादरी मस्जिद के पास, मोहम्मद सोहैल पुत्र मोहम्मद नईम निवासी नई बस्ती, सजर अली पुत्र रिफाकत अलवी निवासी मोहल्ला सराय को मौके से 24 लाख 60 हज़ार की स्मैक के साथ पकड़ लिया, पुलिस ने तीनो के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज़ कर तीनो को जेल भेज दिया।
पकड़े गए तस्करों ने कबूला अपना जुर्म
पकडे गए तीनो स्मैक तस्कर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले है उन्होंने ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक उन्होंने मिलक (रामपुर )के युवक से खरीदी थी वो उस युवक को नहीं जानते है,स्मैक खरीदने के बाद वो लोग रबर फैक्ट्री के के जंगल मे रहकर उसको फूटकर मे बेचते है, जिसको भी स्मैक की जरुरत होती है वो यहाँ आकर हमसे स्मैक ले जाता है, आज भी हम स्मैक बेचने के लिए आए थे तभी हमें पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।