बरेली: पुलिस की गो तस्करों से हो गई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

0
4

यूपी के बरेली (Bareally) में पुलिस और गो तस्करों के बीच एक मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गो तस्करों के तरफ से फायरिंग की गई तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीन गो तस्करों को गिरफ्तार करने का काम किया।

पुलिस से घिरता देख गो तस्करों ने कर दी फायरिंग

बरेली (Bareally) जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बिजामऊ के पास संदिग्ध अवस्था में लगभग 1:40 पर तीन गौ तस्कर गौकशी करते समय हाफिजगंज पुलिस देखकर जान से मारने की नीयत से गौ तस्करों ने फायरिंग की जिसमें मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को पर में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने घायल गौ तस्कर को तत्काल बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौ तस्करों से एक सेंट्रो कार 315 का बोर एक तमंचा और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं वही हाफिजगंज पुलिस ने बाकी दो तस्करों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हमारा साथी फुरकान पहले सुनसान जंगलों में हमें छोड़ देता है और कार से चला जाता है। फिर आवारा पशुओं का वध कर फुरकान कार से मास को लेकर बरेली बेचकर आपस में धन को बांट लेते हैं वही हाफिजगंज पुलिस ने तीनों गौ तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता के अधिनियम गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।