यूपी की बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जेल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर कई मुकदमे दर्ज पाए गए।
होली का त्यौहार मनाने आया था हिस्ट्रीशीटर
बरेली (Bareilly) जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरेली न्यायालय सदर हवालात से फरार हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें हिस्ट्रीशीटर होली खेलने शहर में आया था बही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को कोतवाली क्षेत्र के दरगाह आला हजरत के पास से गिरफ्तार किया गया है हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जानकारी में आया है पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर 40 से अधिक
आपराधिक मामले थाने में दर्ज हैं।
पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर को लेकर पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको लेकर हम लोग उसकी तलाश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपों से लगातार पूछताछ की जा रही है। वह इस मामले में पता भी चला है कि आरोपी होली का त्यौहार मनाने के लिए आया था। पकड़े गए आरोपों पर अलग-अलग थानों में सभी मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।