बरेली: यूट्यूब देखकर शुरू की अवैध शस्त्र फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
9

यूपी के बरेली (Bareilly) में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है।

यूट्यूब देखकर बनाने सीखे थे तमंचे

बरेली (Bareilly) जिले के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर ग्राम भौना में मौके पर जाकर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से राइफल बंदूक तमंचे सहित चार बने तीन अदबने और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और एक एंड्राइड मोबाइल यूट्यूब पर तमंचा बनाने की वीडियो चलती हुई साथ बरामद किया है वही बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त से गंभीरता से पूछताछ करने पर बताया की मैं अनपढ़ हूं पिछले एक वर्ष से यूट्यूब पर देखकर तमंचा बनाना सीख रहा था जिसमें यूट्यूब पर निरंतर प्रयास से सिंगल बैरक बंदूक, राइफल, तमंचा, कई शस्त्र तैयार कर उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है बही बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।