बरेली: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दो किसानों को लगाया चूना

0
14

यूपी के बरेली (Bareilly) में किसानों ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजली का मीटर खराब बताकर हमसे रुपए लेने का काम किया। जबकि हमारे बिजली के मीटर बिल्कुल सही थे।

किसानों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

बरेली (Bareilly) जिले के भुता थाना क्षेत्र ग्राम धरनी धननगला में दो सरदार किसान के यहां बिजली मीटर बिल निकालने भुता बिजली विभाग से दो कर्मचारी पहुंचे जिसमें मीटर देखकर किसानों से कहा कि आपका मीटर खराब है मीटर बिजली बिल अधिक दिख रहा है साथ ही पैसे की बात करते हुए कहा कि दो बिजली मीटर के ₹3000 लेकर चेंज करने के देने होगे वही दोनों किसानों ने₹3000 बिजली मीटर बदलने को लेकर दिए लेकिन उपभोक्ता के घर में बिजली जाना बंद हो गई वही दोनों किसानों ने प्रार्थना पत्र लिखित में सभी मीडियाकर्मी और पत्रकारों को दिया और कहा भुता बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है ऐसी स्थिति में इन फर्जी तरह से पैसे लेने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए और किसी किसान भाइयों के साथ इस तरह की ठगी ना हो। वहीं भुता जेई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अगर कोई कर्मचारी दोषी है तो उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाएगी और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।