यूपी के बरेली (Bareilly) में खुलेआम घूम रहे आवारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में डीएम तक अपनी आवाज पहुंचाई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आवारा गोवंशों को गौशाला तक पहुंचाने के आदेश दिए।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
बरेली (Bareilly) जिले में इस वक्त आवारा गोवंशों के वजह से किसान काफी परेशान है। यहां लगातार किसानों की फसलों को आवारा गोवंश बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। वही खासतौर पर फरीदपुर तहसील के सुनहा गांव में रहने वाले लोग आवारा गोवंशों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्होंने अधिकारियों से आवारा गोवंशों को गौशाला में पहुंचाने तक की मांग कर डाली। ग्रामीणों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में हम लोगों को अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। हमारी फसलों को आवारा गोवंश बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। कई दफा क्षेत्रीय अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की जा चुकी लेकिन अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया है। हमने जिलाधिकारी से मांग की है कि हमें इनसे निजात दिलाई जाए।
डीएम ने गोवंशों को लेकर एसडीएम को जारी किये आदेश
आवारा गोवंशों से परेशान हो चुके किसानों की फरियाद को जिला अधिकारी ने अब सुन लिया है। मीटिंग में सभी एसडीएम को आदेश दिया है की सभी ग्राम पंचायतो में जगह चिन्हित कर गौशाला बनाया जाए वही ग्राम प्रधान और सचिव की जिम्मेदारी होगी आवारा पशु घूमते हुए पकड़ कर गौशाला में पकड़ कर छोड़ेंगे साथ ही बरेली डीएम ने बताया गांव में आवारा पशु घूमते नजर आने पर ग्राम प्रधान और सचिन पर कार्रवाई की जाएगी। वही किसान अब इंतजार कर रहे हैं कि जिलाधिकारी के आदेशों का उनके नीचे स्तर के अधिकारी कब तक पालन करेंगे कब तक आवारा गोवंश खाली पड़ी गौशाला में पहुंच पाएंगे।