बरेली: जिलाधिकारी ने EVM की कमिश्निंग का किया निरीक्षण

0
12

यूपी के बरेली (Bareilly) में प्रथम चरण में मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी करने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी लगातार यही प्रयास कर रहे हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाया जा सके।

डीएम-एसएसपी ने चुनाव से पहले लिया जायजा

बरेली (Bareilly) जिले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा के प्रथम चरण में मतदान होने के क्रम में परसाखेड़ा में चल रहे ई0वी0एम0 की कमिश्निंग का निरीक्षण किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने मतदान पूर्व ई0वी0एम0 की पूर्णतः जांचकर तैयार करने सम्बंधी कार्यो का निरीक्षण किया तथा वेयरहाउस से मतदान कर्मियों को ईवीम प्रदान करने तथा जमा कराने सम्बंधी कार्यो के बारे में विस्तार से दिश निर्देश प्रदान किये। रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रखरखाव, सुरक्षा तथा सुरक्षा हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों आदि का भी जायजा लिया गया।

18 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

आपको बता दे बरेली जिले मे पड़ने वाली बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत लोकसभा मे आता है जिसमे पहले चरण 18 अप्रैल को जनता वोट करेंगी जिसको लेकर जनता के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रयास कर रहें है और अधिकारियो और कर्मचारियों को निर्देश दे रहें है। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चद्रभान,उप जिलाधिकारी बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।