Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) बरेली में पहुंचे जहां पर उन्होंने अखिलेश यादव समेत विपक्षी दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 24 में भी मोदी सरकार बनेगी।

डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

बरेली के सर्किट हाउस में आज यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले अखिलेश यादव पर निशाना साधना शुरू किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का जो PDA है वह परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। यें इससे आगे नहीं सोच सकते हैं। यह सेमीफाइनल हारे थे और फाइनल भी हारे हैं। अखिलेश यादव के द्वारा 205 करोड़ के कर्ज को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश सत्ता में नहीं है इसलिए वह बेचैन है। उन्हें नहीं पता है कि देश में यूपी जीडीपी में दूसरे नंबर पर है।

यूपी में जीतेंगे 80 की 80 सीटें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि जिस तरीके से मोदी जी ने देश का नाम रोशन किया है अभी तक किसी ने भी देश का नाम रोशन करने का काम नहीं किया है। आज दुनिया भर के किसी भी देश में चले जाएं और बताएं कि वह भारत से आए हैं तो वहां के लोग भारतीयों का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी से हम लोग 80 की 80 सीटें जीतेंगे। आगे कहा कि जिस तरीके से 2014 का हमने चुनाव जीता था उसी तरीके से 2017 का चुनाव जीता है और उसी तरीके से आगे के चुनाव भी बीजेपी जीतेगी। हम लोग 2047 में भारत को विकसित देश बना देंगे। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 प्लस सीटें मिलेगी। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ना तो इनके पास कोई नेता है और ना ही कोई इनके पास मुद्दा है। यह लोग दिशा बिहीन है।