Bareilly: पीआरबी पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज ने खुद को मारी गोली

बरेली में सिपाही शुभम भारद्वाज ने जीप के अंदर सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।

0
155

Bareilly: बरेली के भोजीपुरा में पीआरबी (PRB) पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज (Shubham Bhardwaj) ने मोबाइल पर किसी से हुई बहस के वाद सर्विस पिस्टल से सिर मे गोली मार ली। पीआरबी गाड़ी पर तैनात साथी होमगार्ड ने मेडिकल कालेज भोजीपुरा में शुभम भारद्वाज (25 ) को एडमिट कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकरी के मुताबिक, सिपाही शुभम भारद्वाज (Shubham Bhardwaj) करीब 45 दिनों से 0224 डायल 112 गाड़ी पर तैनात था। आज वह धौंराटांडा कस्बा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी लेकर खड़ा था। करीब पौने छह बजे साथी होमगार्ड नवल किशोर (Naval Kishore) पानी पीने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया था। शुभम भारद्वाज किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। होमगार्ड नवल किशोर के मुताबिक, मोबाइल पर तकरार हो रही थी।

सिपाही ने सर्विस पिस्टल से गाड़ी के अंदर ही सिर में मरी गोली

इसी बीच सिपाही शुभम ने सर्विस पिस्टल से गाड़ी के अंदर ही सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज पर होमगार्ड नवल गाड़ी की ओर भागा सिपाही खून से लथपथ सीट पर पड़ा था। होमगार्ड नवल किशोर ने लोगों से सहायता मांगी लेकिन कोई भी सहायता के लिए नहीं आया। अकेले ही गाड़ी को तेजी से चलाकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह (Ajay Pal Singh) ने उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। उधर सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया (Akhilesh Chaurasia) एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल (Rajkumar Agarwal) एसपी क्राइम, सहित तमाम अधिकारी मेडिकल कॉलेज आ पहुंचे। घायल सिपाही 2019 बैच का मेरठ के थाना मवाना के गांव मटोरा का रहने वाला है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। वही उसके ऐसे कदम उठाने का राज मोबाइल से ही खुलेगा। आखिर ऐसी क्या बात थी जिस वजह से शुभम ने आत्मघाती कदम उठाया। जिससे मोबाइल पर बात हो रही थी आखिर वो कौन शख्स था?